उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्नातक एमएलसी चुनाव की हुई बैठक, परिवहन मंत्री ने कहा- 2010 के चुनाव की चल रही तैयारी - अशोक कटारिया

महोबा जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय में स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों का मंत्रियों ने जायजा लिया. उत्तर प्रदेश सरकार के चार मंत्रियों जिसमें परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया, खाद एवं रसद राज्य मंत्री धुन्नी सिंह, लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और श्रम राज्य मंत्री मन्नू कोरी इसमें शामिल हुए.

अशोक कटारिया

By

Published : Sep 17, 2019, 12:56 AM IST

महोबा:जिले में सोमवार को भाजपा के मंत्रियों, सांसदों सहित विधायकों का जमावड़ा लगा रहा. स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मंत्री जिले में पहुंचे. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने सड़कों पर गड्ढों को लेकर कहा कि बुंदेलखंड में बारिश की वजह से गड्ढे हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने तो 2020 में होने वाले स्नातक एमएलसी चुनाव को 2010 में होना बता दिया.

अशोक कटारिया ने दिया गलत बयान.

लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि झांसी-प्रयागराज सीट से स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर एक समीक्षा बैठक होनी है. इसमें तमाम मंत्रियों सहित सांसद, विधायक और भाजपा पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. वहीं खराब सड़कों को लेकर उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से सड़कें खराब हो रही है, जिन्हें बहुत जल्द ठीक कराया जाएगा.

वहीं परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि हमारी पार्टी के संगठन की बैठक है. अभी आने वाले दिनों में 2010 में एमएलसी का चुनाव होना है. हमारे संगठन की पद्धति है कि हम पूर्व तैयारी और पूर्ण तैयारी करते हैं. वहीं वाहनों के भारी भरकम चालान होने पर उन्होंने कहा कि लोग चाहे तो कोर्ट भी जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details