उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: वाहन चेकिंग के दौरान स्कूल बस रोकने से बच्चे परेशान, देरी कराने का आरोप - arto mahoba

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एआरटीओ ने वाहन चेंकिंग अभियान चलाया. एआरटीओ ने ऐसे वाहनों की चेंकिंग की, जो मानकों को पूरा नहीं करते हैं और न ही स्कूल में रजिस्टर्ड होते हैं. इस चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया. वाहन चालकों ने गाड़ियों को साइड में खड़ी कर दिया.

महोबा.

By

Published : Jul 15, 2019, 12:34 PM IST

महोबा: नौनिहालों को स्कूल तक भेजने के लिए प्राइवेट वाहनों की भरमार है. ये वाहन न तो मानकों को पूरा करते हैं और न ही स्कूल में रजिस्टर्ड होते हैं. अभिभावक फिर भी अपने बच्चों को ऐसे वाहनों से भेजने को मजबूर हैं. जिले में एआरटीओ ने आज स्कूल के समय वाहन चेकिंग शुरू की तो ऐसे वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया. वाहन चालकों ने गाड़ियों को साइड में खड़ी कर दिया. इससे बच्चों को स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

मौके पर पहुंचे सीओ जटाशंकर राव ने जानकारी दी.


क्या है पूरा मामला-

  • महोबा मुख्यालय के विलबई तिराहे पर सोमवार को एआरटीओ ने चेकिंग अभियान शुरू किया.
  • इस चेकिंग अभियान में स्कूल के उन वाहन की चेकिंग की जा रही थी, जो स्कूल में रजिस्टर्ड नहीं है या फिर मानकों को पूरा नहीं करते.
  • एआरटीओ की चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया.
  • चालक वाहनों को साइड में खड़ा कर एआरटीओ के जाने का इंतजार करने लगे.
  • इस चेकिंग अभियान से स्कूली बच्चे काफी परेशान हुए और घंटों सड़क पर खड़े रहने को मजबूर हुए.
  • वाहनों की चेकिंग से परेशान स्कूली बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जाम की सूचना दे दी गई.

मानक के साथ भी अगर गाड़ी लेकर जाते हैं तो एआरटीओ साहब चालान कर देते हैं. हम अपनी गाड़ी में मानक के अनुरूप बच्चे लाते हैं ताकि बच्चों को और अभिभावकों को परेशानी न हो.
-मोनू, चालक


विलबई तिराहे पर जाम की सूचना मिली थी, लेकिन यहां आकर देखा तो कोई जाम नहीं थी. ऐसी कोई गाड़ी नहीं मिली, जिसे रोका गया हो. जांच की जाएगी, यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-जटाशंकर राव, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details