महोबा: नौनिहालों को स्कूल तक भेजने के लिए प्राइवेट वाहनों की भरमार है. ये वाहन न तो मानकों को पूरा करते हैं और न ही स्कूल में रजिस्टर्ड होते हैं. अभिभावक फिर भी अपने बच्चों को ऐसे वाहनों से भेजने को मजबूर हैं. जिले में एआरटीओ ने आज स्कूल के समय वाहन चेकिंग शुरू की तो ऐसे वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया. वाहन चालकों ने गाड़ियों को साइड में खड़ी कर दिया. इससे बच्चों को स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
क्या है पूरा मामला-
- महोबा मुख्यालय के विलबई तिराहे पर सोमवार को एआरटीओ ने चेकिंग अभियान शुरू किया.
- इस चेकिंग अभियान में स्कूल के उन वाहन की चेकिंग की जा रही थी, जो स्कूल में रजिस्टर्ड नहीं है या फिर मानकों को पूरा नहीं करते.
- एआरटीओ की चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया.
- चालक वाहनों को साइड में खड़ा कर एआरटीओ के जाने का इंतजार करने लगे.
- इस चेकिंग अभियान से स्कूली बच्चे काफी परेशान हुए और घंटों सड़क पर खड़े रहने को मजबूर हुए.
- वाहनों की चेकिंग से परेशान स्कूली बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जाम की सूचना दे दी गई.