महोबा: जिल में बीते दिनों ऊदल चौक में एक परिवार के चार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सुभाष चौक से आल्हा चौक तक डेढ़ किमी तक मुख्य मार्ग बंद करा दिया है. इससे आठ हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मोहल्लों में बैरियर लगे हैं. लोग अब सब्जी, बच्चों के लिए दूध, सिलेंडर आदि कैसे लेने जाएं.
महोबा: बैरिकेडिंग लगाकर डेढ़ किमी का एरिया किया बंद
यूपी के महोबा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सुभाष चौक से आल्हा चौक तक डेढ़ किमी तक मुख्य मार्ग बंद करा दिया है. इससे आठ हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिला प्रशासन भले ही होम डिलीवरी का दावा कर रहा हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. कोई भी चीज की होम डिलीवरी नहीं हो रही है. हो भी तो कैसे जब मोहल्लों के शुरुआत में ही बैरीकेडिंग है तो आपूर्ति घरों तक कैसे होगी. मुख्य मार्ग और बाजार बंद होने से व्यापारी वर्ग, आम लोग और बीमार व्यक्ति परेशान है. मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद है और यहां से लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा है, जिससे परेशानी बढ़ रही है. पिछले दस दिनों से बंद चल रहे आल्हा चौक स्थित मुख्य बाजार के व्यापारियों में खासा आक्रोश है.
व्यापारियों का कहना है कि बाजार न खुलने से कारोबार प्रभावित हो रहा है. लॉकडाउन के बाद से आएदिन बाजार बंद होने से व्यापारी काफी परेशान हैं. उनके सामने आर्थिक दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. अब इसे प्रशासन की तानाशाही कहे या फिर सतर्कता. क्योंकि शहर में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं. जनता को परेशानी होने बाद भी जिले के नेताओं को कोई फर्क नही पड़ रहा है.