उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजकीय महाविद्यालय में हुए खेल, वर्षा और अरुण बने चैंपियन

महोबा जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

By

Published : Feb 25, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 8:03 PM IST

महोबा: जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. छात्रा वर्ग में वर्षा और छात्र वर्ग में अरुण कुमार को चैम्पियनशिप का खिताब दिया गया.

ये भी पढ़े:छात्राओं ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

महाविद्यालय में40 वीं वार्षिक क्रीड़ा

चरखारी महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में 400 मीटर रिले रेस में छात्रा वर्ग में वर्षा, संजू और छात्र वर्ग की रिले रेस में शेखर, अरुण, श्रमण, आनंद ने प्रथम स्थान और संजय, कमलेश, नीरज, अनिल द्वितीय स्थान के विजेता रहे. 1500 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में धर्मेन्द्र प्रथम स्थान, राहुल द्वितीय स्थान और नीरज तृतीय स्थान पर रहे. कुर्सी दौड़ में में आकांक्षा प्रथम, अंजली द्वितीय, अंजली यादव तृतीय स्थान पर रहीं.

छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन

प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने तालियों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रकुमार और मुख्य अतिथि प्राचार्य सुशील बाबू, डायट प्राचार्य संतोष कुमार सक्सेना मौजूद रहे. अतिथियों के स्वागत में महाविद्यालय की छात्रा निशा यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में विजय सिंह, भगवान दीन, मुख्तार खान, राजकुमार और छवि लाल रहे. महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा किया.

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
डॉ. सुमन सिंह बताया कि महाविद्यालय में 40 वीं वार्षिक प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. सभी विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार दिया गया. छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया.

Last Updated : Feb 25, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details