महोबा : बुंदेलखंड के महोबा जिले के एक गांव के रहने वाले दलित जाति के युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मदद की गुहार लगाई है. पोस्ट में उसने लिखा है कि 18 जून को उसकी शादी है और वो शादी के दिन घोड़े पर सवार होकर अपनी बरात ले जाना चाहता है. लेकिन उसके गांव के सामंतवादी सोच के लोग उसे ऐसा करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. क्या कोई उसकी मदद कर सकता है. वहीं दूल्हे की इस पोस्ट से जिले व आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
युवक के पिता ने थाने में भी दी है तहरीर
दरअसल, युवक अलखराम की शादी 18 जून को है. और वह घोड़ी पर चढ़कर अपनी बारात ले जाने का सपना बचपन से सजाए हुए है, लेकिन गांव के दबंग, सामंतवादी सोच के लोग दलितों को घोड़ी पर सवार होकर बारात निकालने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. अलखराम को घोड़ी पर चढ़कर बारात निकालने के अरमान पूरे होते नहीं दिखने पर, उसके पिता ने महोबकंठ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है.