महोबा: जिले के कुलपहाड़ कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि आरोपी भी मासूम के ही गांव का निवासी है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
मामले की जानकारी देते एसपी. मासूम के साथ दुष्कर्म
मामला कुलपहाड़ थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों 13 वर्षीय मासूम अपने घर मे अकेली थी. तभी रात के अंधेरे में आरोपी घर में घुस आया और मासूम के साथ वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी. डर के कारण मासूम ने इस घटना के बारे में नहीं बताया.
पीड़िता की मां ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता की मां ने बताया कि हम सब लोग शादी में शामिल होने गए थे. घर में बच्ची अकेली थी. रात को आरोपी ने बच्ची के साथ वारदात को अंजाम दिया. बच्ची ने बताया तो हम लोगों ने कोतवाली आकर शिकायत की है. शुक्रवार फिर जब आरोपी ने मासूम के साथ बदसलूकी की, तब बच्ची ने रोते हुए पूरी घटना अपने माता पिता को बताई. परिजनों ने घटना की जानकारी संबंधित इलाके की थाना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली.
कुलपहाड़ कोतवाली अंतर्गत एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें मुकदमा दर्ज कर और आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.
-मणिलाल पाटीदार, एसपी