महोबाःमहोबा में अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसे लेकर इलाकाई लोगों में खासा रोष है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की. पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की है. मुकदमा दर्ज कर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वालों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.
यह मामला जनपद के पनवाड़ी थाना कस्बा क्षेत्र का है. बेगनताल के अंबेडकर पार्क में अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. इलाकाई लोगों में प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर खासा रोष है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.