महोबा: जिले में भीषण सड़क हादसे में कृषि विभाग में प्राविधिक सहायक के पद पर तैनात कर्मचारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों द्वारा उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं ट्रक और शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
महत्वपूर्ण बिंदु
- करबई थाना क्षेत्र का मामला.
- ट्रक के नीचे बाइक के आ जाने से हुआ हादसा.
मामला कबरई थाना क्षेत्र के बांदा चौराहे के पास का है, जहां महोबा के कृषि विभाग में प्राविधिक सहायक के पद पर तैनात कर्मचारी मुन्नू प्रजापति व संविदा कर्मी राजेन्द्र कुमार ड्यूटी करके बाइक में सवार होकर अपने घर बांदा जा रहे थे. तभी कबरई कस्बे के राज पैलेस के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक ट्रक के नीचे आ गई. इस हादसे में मुन्नू प्रजापति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राजेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया.
राजेन्द्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत खराब होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना मिलने पर कबरई थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर शव और ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी.