उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: किसान मेले का हुआ आयोजन, अधिक मुनाफा कमाने की दी गई जानकारी - agricultural fair organized in mahoba

यूपी के महोबा जिले में बुधवार को किसान मेले का आयोजन किया गया. मेले में दो मण्डल के किसानों ने शिरकत की. इस मौके पर प्रदर्शनी लगाकर किसानों को खाद और बीज के अलावा फसलों के बारे में समझाया गया.

etv bharat
किसान मेले का आयोजन.

By

Published : Feb 18, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:49 PM IST

महोबा:जिले में बुधवार को किसान मेले का आयोजन किया गया. मेले में दो मण्डल के किसानों ने शिरकत की. इस मौके पर स्ट्रॉल प्रदर्शनी लगाकर किसानों को खाद, बीज के अलावा फसलों के बारे में समझाया गया. इससे किसान नई किस्म की फसलों का उत्पादन कर ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे.

किसान मेले का आयोजन.
किसान मेले का आयोजन
महोबा मुख्यालय के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में बुधवार को किसान मेले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दो मंडल के किसानों ने भाग लिया. इस किसान मेले को कृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता के तहत लगाया गया है. इस दौरान किसानों को नई तकनीक से फसल उत्पादन और किसानों को खाद, बीज के बारे में प्रदर्शनी के माध्यम से समझाया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी अवधेश तिवारी, सीडीओ हीरा सिंह सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि किसान मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें दो मंडल के किसान भाग ले रहे हैं. इसमें किसानों को नई तकनीक से खेती कर ज्यादा मुनाफा कमाने के तरीके बताए जा रहे हैं ताकि किसान उन्नत हो और ज्यादा मुनाफा कमा सकें.
Last Updated : Feb 18, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details