उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता का मिला शव, जांच जारी - महोबा में वकील की मौत

महोबा में सीनियर अधिवक्ता का शव उनके ही आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. वकील के गोली लगने से मौत हुई है.

mahoba
वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Feb 14, 2021, 4:54 PM IST

महोबाः जिले में सीनियर अधिवक्ता का शव उनके ही आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. वकील के गोली लगने से मौत हुई है. अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि वकील ने खुदकुशी की है, या फिर उनकी हत्या हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वकील के परिजनों से इस मामले को लेकर पूछताछ की. वकील की मौत की सूचना के बाद डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

वकील की मौत

क्या है पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ले का है. जहां रहने वाले सीनियर अधिवक्ता मुकेश कुमार पाठक का शव उनके ही आवास में मिला. वकील मुकेश की मौत गोली लगने से हुई है. अधिवक्ता की मौत से परिजनों में चीखपुकार मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों से पूछताछ कर अधीनस्थों को मामले की गहनता से जांच पड़ताल के आदेश दिए हैं.

घर में मिला वकील का शव

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि बीते दिनों मृतक अधिवक्ता ने जिले के कद्दावर राजनेता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव छत्रपाल यादव के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाया था. इसे लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है.

प्रसपा नेता पर धमकी देने का आरोप
मृतक वकील के बेटे राहुल ने बताया छत्रपाल चौधरी ने न सिर्फ उनके छोटे भाई से जबरन धमकाकर पैसे छीन लिया बल्कि पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इस मामले में डीआईजी के निर्देश के बाद छत्रपाल चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद लगातार वकील को प्रसपा नेता की तरफ से धमकी मिल रही थी.

पुलिस हिरासत में दो आरोपी
एसपी महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुकेश पाठक की गोली लगने से मौत हो गई है. उनके परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

हर संभव मदद का भरोसा
डीएम सतेंद्र कुमार ने बताया कि अधिवक्ता मुकेश पाठक की गोली लगने से मौत हुई है. इस मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला था. तहरीर के आधार में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details