महोबाः जिले में सीनियर अधिवक्ता का शव उनके ही आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. वकील के गोली लगने से मौत हुई है. अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि वकील ने खुदकुशी की है, या फिर उनकी हत्या हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वकील के परिजनों से इस मामले को लेकर पूछताछ की. वकील की मौत की सूचना के बाद डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
क्या है पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ले का है. जहां रहने वाले सीनियर अधिवक्ता मुकेश कुमार पाठक का शव उनके ही आवास में मिला. वकील मुकेश की मौत गोली लगने से हुई है. अधिवक्ता की मौत से परिजनों में चीखपुकार मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों से पूछताछ कर अधीनस्थों को मामले की गहनता से जांच पड़ताल के आदेश दिए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि बीते दिनों मृतक अधिवक्ता ने जिले के कद्दावर राजनेता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव छत्रपाल यादव के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाया था. इसे लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है.