महोबा: डीएम ने अवधेश कुमार तिवारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले के अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति के लिए मास्क, गमछा, रूमाल या दुपट्टा से मुंह को ढंकना अनिवार्य है. साथ ही उन्होंने बताया कि, पान मसाला खाकर थूकने और दुपहिया वाहन पर एक से अधिक सवारी के बैठने पर जुर्माने का प्रावधान है.
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि सेवारत किसी सेवाकर्मी के खिलाफ हिंसात्मक कार्य या सम्पत्ति की क्षति करना केंद्र सरकार द्वारा जारी महामारी ( संशोधन ) अध्यादेश 2020 के तहत दण्डनीय होगा. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान या घर से बाहर मास्क, गमछा, रूमाल और दुपट्टा न पहनने पर या थूकने पर पहली और दूसरी बार 100 रुपये जर्माना लगाया जायेगा. जबकि तीसरी बार और उसके बाद 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पहली बार में 100 रुपये से 500 रुपये तक जुर्माना लगेगा. वहीं दूसरी बार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर न्यूनतम 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक जुमाना लगेगा. तीसरी बार या उसके बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हर बार 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा.