उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: प्रशासन ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान - नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन ने शहर में अभियान चलाया

महोबा जिला इस समय में अतिक्रमण की चपेट में है, जिसको कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. वहीं इस अतिक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन ने शहर में अभियान चलाया.

प्रशासन ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान.

By

Published : Oct 20, 2019, 8:56 PM IST

महोबा: जिले में रविवार को नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई.

प्रशासन ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान.
अतिक्रमण को लेकर चलाया गया अभियान
महोबा मुख्यालय इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है. जगह-जगह अतिक्रमण से लोगों का निकलना दुष्वार हो गया है, जिसे देखते हुए नगर पालिका ने शहर में एनाउंसमेन्ट कराया था कि जो लोग नगर पालिका की जमीन पर अतिक्रमण किए हैं वे खाली कर दें ताकि रास्ता चौड़ा हो जाए. हालांकि इसका दुकानदारों की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ.

बुलडोजर चलाकर हटाया अतिक्रमण
आखिरकार नगर पालिका ने पुलिस का सहारा लेकर अतिक्रमण की जगह पर बुलडोजर चलाया और पालिका की जमीन पर अतिक्रमण दोबारा न करने की चेतावनी दी. यह अभियान तहसील चौराहा से शुरू होकर डाक बंगला मैदान तक चलाया गया. इसी प्रकार शहर के हर इलाके में यह अभियान जारी रहेगा.


शासन के आदेश पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इससे पहले एनाउंस भी करा दिया गया था, लेकिन किसी ने अतिक्रमण अलग नहीं किया, इसलिए अब बल पूर्वक अतिक्रमण को अलग किया जा रहा है. इसमें नगर पालिका की नालियों पर टीन शेड लगाए गए थे, उन्हें भी हटाया गया है.
-विपिन त्रिवेदी, शहर कोतवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details