महोबा: जिले में रविवार को नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई.
महोबा मुख्यालय इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है. जगह-जगह अतिक्रमण से लोगों का निकलना दुष्वार हो गया है, जिसे देखते हुए नगर पालिका ने शहर में एनाउंसमेन्ट कराया था कि जो लोग नगर पालिका की जमीन पर अतिक्रमण किए हैं वे खाली कर दें ताकि रास्ता चौड़ा हो जाए. हालांकि इसका दुकानदारों की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ.
बुलडोजर चलाकर हटाया अतिक्रमण
आखिरकार नगर पालिका ने पुलिस का सहारा लेकर अतिक्रमण की जगह पर बुलडोजर चलाया और पालिका की जमीन पर अतिक्रमण दोबारा न करने की चेतावनी दी. यह अभियान तहसील चौराहा से शुरू होकर डाक बंगला मैदान तक चलाया गया. इसी प्रकार शहर के हर इलाके में यह अभियान जारी रहेगा.
शासन के आदेश पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इससे पहले एनाउंस भी करा दिया गया था, लेकिन किसी ने अतिक्रमण अलग नहीं किया, इसलिए अब बल पूर्वक अतिक्रमण को अलग किया जा रहा है. इसमें नगर पालिका की नालियों पर टीन शेड लगाए गए थे, उन्हें भी हटाया गया है.
-विपिन त्रिवेदी, शहर कोतवाल