महोबा:जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. कंटेनमेंट जोन को सील कर उसमें सभी प्रकार की गतिविधियों को रोक दिया गया है और शहर में पैदल गश्त कर वाले लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
जिले में यह है कोरोना का आंकड़ा
जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 पार कर चुकी है. हालांकि इसमें 57 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है. संक्रमित मरीज निकलने वाले एरिया को सील कर वहां पर हर गतिविधियों को रोक दिया गया है.