महोबा: जूस पिलाकर किसानों की भूख हड़ताल कराई समाप्त - sdm charkhari rakesh kumar
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में चार दिनों से चल रही किसानों की भूख हड़ताल को आज प्रशासन ने समाप्त करवाया. किसान चार दिनों से दलहन खरीद केंद्र पर किसानों के उत्पीड़न और शोषण को लेकर भूख हड़ताल कर रहे थे. जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई.
महोबा: जिले की विशिष्ट गल्ला मंडी रैपुरा में किसानों की भूख हड़ताल को प्रशासन ने समाप्त कराया. दरअसल दलहन खरीद केंद्र पर किसानों के उत्पीड़न एवं शोषण को लेकर किसान भूख हड़ताल कर रहे थे, जिसे आज एसडीएम सदर, एसडीएम चरखारी और क्षेत्राधिकारी चरखारी ने समाप्त करा दी. अनशनकारियों को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई.
एसडीएम चरखारी राकेश कुमार ने अनशनकारियों को भरोसा दिलाया कि खरीद के नाम पर किए गए गड़बलझाला की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. विशिष्ट गल्ला मंडी रैपुरा कला में शासन की मंशा अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर दलहन खरीद केंद्र संचालित किया गया है. किसानों का आरोप है कि यहां तैनात केंद्र प्रभारी के दलालों के माध्यम से किसानों से धन उगाही की जा रही है और पैसा न देने वाले किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा था. दलाल प्रति बोरा 200 से 300 रुपये की मांग करते हैं और अगर रुपये नहीं दिए जाते तो तौल नहीं की जाती है.
इस मामले को लेकर किसान गुलाब सिंह ने सभी किसानों को न्याय दिलाने के लिए मंडी परिसर पर ही भूख हड़ताल शुरू कर दी थी और केंद्र प्रभारी सहित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. चार दिनों तक जिला प्रशासन की तरफ से अनशनकारियों की कोई सुध नहीं ली गई. आज एसडीएम सदर राजेश कुमार यादव, एसडीएम चरखारी राकेश कुमार और क्षेत्राधिकारी चरखारी दिनेश कुमार यादव सहित सहकारी बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारियों की मांगों पर निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा देते हुए अनशन समाप्त कराया.