महोबा :एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने शुक्रवार को कबरई थाने का निरीक्षण किया. थाने में जल भराव जैसी समस्या से निदान के लिए संबंधित अधिकारियोंं को जरूरी दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों की बारीकी से जांच की. अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर एडीजी सन्तुष्ट नजर आए.
महोबा: एडीजी प्रयागराज जोन ने कबरई थाने का किया निरीक्षण - महोबा कबरई थाना
यूपी के महोबा जिले के कबरई थाने का एडीजी प्रयागराज जोन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलेखों सहित थाने के हालात देखे. साथ ही उन्होंने आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.
हालांकि निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में गन्दगी देख एडीजी का पारा चढ़ गया. परिसर में सही ढंग से सफाई न मिलने पर नाराजगी जाहिर की. निरीक्षण के बाद एडीजी ने थाने में आलाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं आने वाले त्योहारों के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के बाद एडीजी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि आज थाने का मानसून निरीक्षण किया गया है. थाने के अभिलेखों को चेक किया गया, जो पूर्ण रूप से सही पाए गए. यहां एक पुरानी बिल्डिंग है, जिसके डिस्पोजल के लिए फ़ाइल बढ़ाने को बोला गया है, जिससे पुरानी बिल्डिंग गिराकर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा सके. साथ ही पुलिस को आगामी त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पुलिस को इंटेलिजेंस से संपर्क रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.