उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी की बरामदगी के लिए अनशन पर बैठा परिवार, एएसपी ने कही ये बात - महोबा में किशोरी का अपहरण

यूपी के महोबा में बेटी के अगवा होने के बाद पीड़ित परिवार एक हफ्ते से अनशन पर बैठा है. अपर पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह के अन्दर किशोरी को बरामद करने की बात कहकर अनशन खत्म कराया.

अपर एसपी
अपर एसपी

By

Published : Nov 18, 2020, 8:59 PM IST

महोबा: जिले में 2 माह पूर्व अगवा हुई किशोरी की बरामदगी के लिए परिजन पिछले 10 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग प्रायोजित संगठन की राष्ट्रीय कमांडर भी संगठन की महिलाओं के साथ अनशन स्थल पर पहुंची और किशोरी को बरामद करने की मांग की. बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने अनशन स्थल पहुंचकर अनशनकारियों को एक सप्ताह के अन्दर किशोरी को बरामद करने आश्वासन देकर अनशन खत्म कराया.

एक हफ्ते से परिवार बैठा था अनशन

ढाई महीने से गायब है किशोरी
जिला मुख्यालय के आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पार्क पर पिछले ढाई महीने से अपनी अगवा हुई नाबालिग बेटी को बरामद करने की गुहार लगा रहे है. पीड़ित परिवार 9 नवंबर से अनशन पर बैठा है. पीड़ित परिवार को मनाने के लिए बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने किशोरी के परिजनों को समझा-बुझाकर अनशन खत्म करवाया. अपर पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह में किशोरी को बरामद करने की बात कही.

परिजनों ने पड़ोसी पर लगाए आरोप

किशोरी के परिजनों का आरोप है कि सितम्बर में पड़ोस का रहने वाला युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था. किशोरी के पिता ने शहर के कोतवाली में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था. 2 महीने बीत जाने के बाद भी बेटी के बरामद न होने पर पीड़ित परिवार 9 नवम्बर को जिला मुख्यालय के आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में अनशन पर बैठ गया.

गुलाबी गैंग प्रायोजित की राष्ट्रीय कमांडर सुमन सिंह ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह का समय दिया है. इस मामले में पुलिस ने काम नहीं किया तो हम दोबारा अनशन करेंगे. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि लड़की की खोजने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. इसमें हमारी टीमें लगी हुई हैं. स्वाट टीम भी लगी है. हम शीघ्र ही किशोरी को बरामद कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details