महोबा:जिले में कंटेनमेंट जोन के अंदर एवं बाहरी इलाकों में संचालित गतिविधियों के सम्बंध में डीएम ने कहा कि कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अनिवार्य होगा. नियमों के उल्लंघन करने वालों पर दण्डनीय कार्रवाई की जाएगी.
महोबा: सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - महोबा में कोरोना के मरीज
महोबा जिले में डीएम ने कंटेनमेंट जोन के बाहर मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने के आदेश दिए हैं. डीएम ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हॉटस्पॉट क्षेत्र का नियमित सैनिटाइजेशन
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में आदेश के बाद ही होम डिलीवरी की जाएगी. बाहरी क्षेत्रों में वाहन, टैक्सी और बसें अभी नहीं चलेंगी, जो भी आवागमन होगा वह पास से ही होगा. नगर पालिका नियमित रूप से हॉटस्पॉट इलाके का सैनिटाइजेशन करवाएगी. साथ ही चिकित्सा टीम प्रत्येक नागरिक की आवश्यक जांच करेगी.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि सभी लोग अनिवार्य रूप से अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप डाऊनलोड करें, यह अत्यंत उपयोगी है. कंटेनमेंट जोन के बाहर क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाना अनिवार्य होगा. आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.