महोबा: जिले में सोमवार की रात दलित किशोरी से घर में घुसकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. आरोप था कि नाबालिग किशोरी जब घर में अकेली थी तभी पड़ोस के रहने वाले दबंग युवक ने उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया. आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर वह धमकाते हुए भाग निकला. दुष्कर्म की शिकार किशोरी को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने घटना के दो दिन बाद गुरुवार को पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
दलित किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - महोबा में किशोरी से दुष्कर्म
महोबा में एक दलित किशोरी के साथ दबंग ने रेप किया. किशोरी को महोबा से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-हैवानियत! बिस्किट खिलाने के बहाने 3 वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का और सोमवार की रात का है. जहां पड़ोस में रहने वाले एक दबंग युवक ने नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद किशोरी की हालत नाजुक है. लिहाजा, परिजनों ने उसे उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. आरोप है कि जब किशोरी की मां खेत में काम करने गई थी. तभी पड़ोस के रहने वाले युवक ने घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.