उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की बात से नाराज युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर - mahoba police

महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पत्नी की बात से नाराज होकर एक युवक ने जहर खा लिया. परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया है.

युवक ने खाया जहर
युवक ने खाया जहर

By

Published : Feb 4, 2021, 5:23 PM IST

महोबा: जिले में एक युवक ने पत्नी की बात से नाराज होकर जहर खा लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. गंभीर हालत में युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया. इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने युवक को मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया.

पत्नी ने ससुराल आने से कर दिया था मना
जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के निवासी नरेंद्र सिंह राजपूत की पत्नी बीते दिनों एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने मायके गई थी. नरेंद्र ने बुधवार को अपनी पत्नी से घर आने के लिए कहा, तो पत्नी ने आने से मना कर दिया. पत्नी के मना करने से गुस्साए पति ने सल्फास खा लिया. सल्फास के सेवन से उसकी हालत खराब हो गई. गंभीर हालत में परिजनों ने नरेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां हालत में सुधार न होने पर पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया है.

एक युवक को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया है. उसकी हालत गंभीर है. इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया गया है.

डॉ. यतीन्द्र पुरवार, जिला चिकित्सालय, महोबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details