उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाद में जेठ ने बहू को उतारा मौत के घाट - महोबा समाचार

यूपी के महोबा में जेठ ने बहू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

महोबा में मामूली विवाद.
महोबा में मामूली विवाद.

By

Published : Jun 14, 2021, 10:43 PM IST

महोबा:जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद में जेठ ने बहू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गया. जेठ द्वारा बहू की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई.

मामला कबरई थाना क्षेत्र के उटियां गांव का है, जहां के रहने वाले भगवान दीन ने अपने छोटे भाई की बेटी से पानी मांगा, जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. इसके चलते भतीजी ने आरोपी भगवान दीन को डंडा मार दिया. भतीजी द्वारा डंडा मारने से आवेश में आए आरोपी ने अपनी बहू जयंती को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. आनन-फानन में परिजनों द्वारा जयंती को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जयंती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की.

मृतका के परिजन सत्तीदीन ने बताया कि पानी को लेकर विवाद हो गया था, तभी पत्थर मार दिया. उसके बाद चाकू से हमला कर दिया. इससे महिला घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. एसपी महोबा सुधा सिंह ने बताया कि कबरई थाना क्षेत्र का मामला है. जेठ और बहू में विवाद था, जिसको लेकर जेठ ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details