महोबा: जिले में गुरुवार को दो बाइकों में भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो की मौत
बीमार बेटी को देखकर लौट रहा था बुजुर्ग
मामला अजनर थाना क्षेत्र के नौगांव मार्ग का है. कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुढारी निवासी 60 वर्षीय गणेश प्रसाद घर से बाइक में सवार होकर बीमार बेटी को देखने ग्राम केथोकर गए थे. बेटी को देखकर वह घर वापस लौट रहे थे. तभी टिकरिया गांव के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही बुजुर्ग गणेश प्रसाद की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
-अवधेश सिंह सेंगर, एसआई