महोबा :जनपद में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला के बेहोश मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महोबा : घर में बेहोश मिली महिला, डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि - mahoba police
जनपद में एक महिला अपने घर में बेहोश पाई गई. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है.
महोबा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
क्या है पूरा मामला
- शहर कोतवाली क्षेत्र के पिटाकपुरा मोहल्ले की घटना है.
- स्थानीय निवासी राहुल चौरसिया की पत्नी रोशनी घर में बेहोश मिली.
- महिला के ससुर ने पड़ोसी को मदद के लिए बुलाया.
- पीड़िता को सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
- डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित किया.
- पुलिस को दी गई मामले की सूचना.
पति-पत्नी का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो रहा था. रोशनी के ससुर ने हमें बुलाया तो देखा कि वह कमरे की फर्श पर बेहोश पड़ी थी. उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उसने दम तोड़ दिया.
- द्वारिका चौरसिया, पड़ोसी