उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां के साथ वैक्सीनेशन सेंटर गए 8 साल के सिंघम की मौत, पिलर गिरने से हुआ हादसा - महोबा में एक मासूम की दर्दनाक मौत

महोबा में मां के साथ वैक्सीनेशन सेंटर गए 8 साल के मासूम सिंघम की मौत हो गई. आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री का जर्जर पिलर मासूम के ऊपर गिर गया. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.

मासूम की मौत के बाद पसरा मातम
मासूम की मौत के बाद पसरा मातम

By

Published : Jul 8, 2021, 8:21 PM IST

महोबाः जिले में सिस्टम की लापरवाही ने एक परिवार से उसके नौनिहाल को छीन लिया. आठ साल का सिंघम अपनी मां के साथ आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र में गया था. मां वैक्सीन लगवाने गई थी. इसी बीच वो उप स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्री वॉल के पास चला गया. जहां जर्जर पिलर सिंगम के ऊपर गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर कुलपहाड़ एसडीएम ने मासूम के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का भरोसा दिया है.

मामला कुलपहाड़ तहसील के अजनर थाना क्षेत्र के इंद्रहटा गांव का है, जहां की रहने वाली शीला अपने 8 साल के बेटे सिंघम के साथ आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कराने गई हुई थीं. इसी बीच मां के वैक्सीनेशन कराने के दौरान मासूम सिंघम खेलते-खेलते जर्जर पिलर के पास चला गया और एकाएक उसपर हाथ रखने के दौरान वो भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में सिंघम की मौके पर ही मौत हो गई. अपने कलेजे के टुकड़े के मरने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस ख़बर से पूरे गांव में मातम पसर गया है.

बेटे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल

फिलहाल जिला अधिकारी सगन कुमार के निर्देश पर कुलपहाड़ एसडीएम ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का भरोसा दिया है. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ये मुआवजा परिवार को दोबारा सिंघम को लौटा सकता है. अगर वक्त पर बाउंड्री वाल की मरम्मत करा दी गई होती तो आज सिंघम अपने मां से दूर नहीं गया होता.

इसे भी पढ़ें- गोंडा में एसीएमओ समेत 20 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

अपर एसपी आर के गौतम ने बताया कि अजनर थाना क्षेत्र के इंद्रहटा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मां के साथ गए बच्चे की पिलर गिरने से मौत हो गई. जिसमें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details