महोबाः जिले में सिस्टम की लापरवाही ने एक परिवार से उसके नौनिहाल को छीन लिया. आठ साल का सिंघम अपनी मां के साथ आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र में गया था. मां वैक्सीन लगवाने गई थी. इसी बीच वो उप स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्री वॉल के पास चला गया. जहां जर्जर पिलर सिंगम के ऊपर गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर कुलपहाड़ एसडीएम ने मासूम के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का भरोसा दिया है.
मामला कुलपहाड़ तहसील के अजनर थाना क्षेत्र के इंद्रहटा गांव का है, जहां की रहने वाली शीला अपने 8 साल के बेटे सिंघम के साथ आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कराने गई हुई थीं. इसी बीच मां के वैक्सीनेशन कराने के दौरान मासूम सिंघम खेलते-खेलते जर्जर पिलर के पास चला गया और एकाएक उसपर हाथ रखने के दौरान वो भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में सिंघम की मौके पर ही मौत हो गई. अपने कलेजे के टुकड़े के मरने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस ख़बर से पूरे गांव में मातम पसर गया है.