महोबा:जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को नगर पालिका के साथ जनपद के विभिन्न विकासखंडों में सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया गया. जिसमें 70 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह कराया गया. इस मौके पर सरकार की तरफ से नवदंपतियों को दान-दहेज और उपहार भेंट किए गए. वहीं हजारों की संख्या में वर और वधू पक्ष के लोग इस भव्य विवाह सम्मेलनों के साक्षी बने.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 70 जोड़े की शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को महोबा में 70 जोड़ों की शादी कराई गई. इसके लिए नगर पालिका के साथ जिले के विभिन्न विकासखंडों सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया.
सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
कुल जनपद में 70 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है. जिसमे 15 जोड़ों का विवाह कम्युनिटी हाल में हो रहा है बाकी चरखारी, जैतपुर, कबरई सभी विकासखंडों में सामूहिक विवाह सम्पन्न कराए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से वर-वधू पक्ष को 35 हजार रुपये उनके खाते में भेजे जाते हैं और 10 हजार रुपये का दहेज दिया जाता है.
--डॉ. हरिचरन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, महोबा