महोबा: जिले में एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया. जिसके बाद जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 42 से बढ़कर 48 हो गई. सीएमओ के मुताबिक, जिले में अब तक 13 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जबकि, एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.
मेडिकल कॉलेज झांसी से आई थी जांच रिपोर्ट
जनपद में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात मेडिकल कॉलेज झांसी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में जनपद के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो 13 जून को दिल्ली, हरियाणा और गाजियाबाद से अपने गांव लौटे हुए थे. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को कोविड-19 सेंटर बांदा भेजने को आदेश दिया है.
महोबा में 6 प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 48 - Number of corona patients in Mahoba
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 से बढ़कर 48 हो गई है.
महोबा में पाए गए 6 कोरोना मरीज.
बुधवार को मिले कोरोना के नए मरीज जिले के चरखारी, पनवाड़ी, जैतपुर और कबरई विकासखंड हैं.