उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: 55 वर्षीय महिला बनाती है 55 फीट ऊंचे रावण का पुतला

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक 55 वर्षीय महिला 55 फीट ऊंचे रावण का पुतला बनाती है. इस पुतले को वह निशुल्क तैयार करती है.

55 फीट का रावण बनाती है 55 वर्षीय महिला

By

Published : Oct 8, 2019, 3:29 PM IST

महोबा:इस महिला का जज्बा देखते ही बनता है. जिले में 55 साल की एक महिला 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले को बनाती है. खास बात यह है कि महिला विशाल रावण के पुतले को नि:शुल्क बनाती है.

55 फीट का रावण बनाती है 55 वर्षीय महिला
महोबा नगर का 55 फीट का विशाल रावण का पुतला जो विजयादशमी के दिन जलाया जाता है. महिला रावण के पुतले को बनाने के लिए ऊपर चढ़ जाती है और फिर रावण के पुतले को अंतिम रूप देती है. 40 साल से यह महिला सिर्फ बच्चों की खुशी के लिए रावण को बनाती है. महिला शकुंतला जिला अस्पताल में कर्मचारी है.

पिछले 40 वर्षों से नि:शुल्क रावण के पुतले को बनाती हूं. इस विशाल रावण को सिर्फ बच्चों की खुशी के लिए बनाती हूं. विजयादशमी के दिन रावण जलता है और उसे देखकर बच्चे खुश हो जाते हैं तो उसकी मेहनत भी सफल हो जाती है.
शकुंतला देव, कारीगर

दशहरे के दिन जलाए जाने वाले 55 फीट के विशाल रावण के पुतले को बनाने का जिम्मा शकुंतला देवी के पास रहता है. इस विशाल रावण को बनाने के लिए इसके ऊपर चढ़ने में कोई डर नहीं लगता है और जब रावण जलता है तो बच्चों की खुशी देखकर उन्हें बहुत खुशी होती है.
रमेश जैदका, अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details