उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा जिले में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की कुल संख्या हुई 42

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो चुकी है.

5 नए लोगों में कोरोना संक्रमण
5 नए लोगों में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jun 17, 2020, 2:24 PM IST

महोबा:जिले में मंगलवार देर रात दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आने वाले 5 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सभी मरीजों को कोविड सेंटर बांदा भेजा गया है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 37 से बढ़कर 42 पहुंच गई है.

जिले के बाहर से आए थे लोग
जिले के दो ब्लॉकों में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. मरीजों में कबरई ब्लॉक की ग्राम पसवारा निवासी 24 वर्षीय महिला और ग्राम मोचीपुरा निवासी 35 वर्षीय महिला व उसकी 18 वर्षीय पुत्री है. वहीं जैतपुर ब्लॉक के ग्राम बगवाहा निवासी 45 वर्षीय युवक बीते छह माह से दिल्ली में रहता था. साथ ही जैतपुर के बगवाहा गांव की ही 34 वर्षीय महिला हरियाणा के गुरुग्राम में बीते छह माह से मजदूरी कर रही थी.

मरीजों के परिजनों की तलाश की जा रही
सभी प्रवासी बीती 12 जून को जनपद आए तो उनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. देर रात आई रिपोर्ट में पांच लोग पॉजिटिव पाए गए. जैतपुर में एसडीएम मो. आवेश सहित तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा व कबरई में एसडीएम राजेश यादव ने गांवों का भ्रमण कर इलाके को सील करा दिया है. इसके अलावा मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 42 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details