महोबा: जिले में गुरुवार को सीएमओ द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 40 नये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 187 है. इसमें 66 महिलाएं शामिल हैं. जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3 है. वहीं 78 संक्रमित इलाज के बाद कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके है. फिलहाल 104 मरीज कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है.
महोबा में कोरोना के 40 नये मरीज मिले - coronnavirus
यूपी के महोबा में गुरुवार को 40 नये कोरोना मरीज पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीज जिले के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी ने इनको 108 एम्बुलेंस से कोविड-19 मंडलीय सेंटर बांदा ले जाने के निर्देश दिए हैं.
![महोबा में कोरोना के 40 नये मरीज मिले etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:55:09:1595499909-up-mah-03-corona-bomb-exploded-in-district-vis-up10019-23072020143821-2307f-01266-537.jpg)
सीएमओ.
सीएमओ डॉ. सुमन ने कोरोना बुलेटिन जारी कर बताया कि कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस निकले हैं. ये सभी संक्रमित मरीज जिले के अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं. सभी कोरोना संक्रमितों को मुख्य चिकित्साधिकारी ने 108 एम्बुलेंस से कोविड-19 मंडलीय सेंटर बांदा ले जाने के निर्देश दिए हैं.