महोबा: पवित्र बंधन में एक साथ 39 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ - mass marriage in mahoba
महोबा जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 39 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामा. बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी सामूहिक विवाह का आयोजन किया.
सामूहिक विवाह का आयोजन.
महोबा: जिले के चरखारी विधान सभा से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 39 जोड़ों को शादी के पवित्र बंधन में बंधवाया. विधायक ब्रजभूषण राजपूत पिछले पांच वर्षों से अपने जन्मदिन पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं.
4 फरवरी को अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने 39 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया है.विधायक ब्रजभूषण ने बताया कि हम पिछले 5 वर्षों से अपने जन्मदिन पर सामूहिक विवाह का आयोजन करते चले आ रहे हैं. अब तो बीजेपी सरकार भी कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन करा रही है. इस सम्मेलन में आज 39 जोड़े एक दूजे के दाम्पत्य बंधन में बंधे.