उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: ओवर लोडिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 37 ओवरलोड ट्रक सीज

वाहनों के ओवरलोडिंग पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया. अवैध परिवहन रोकने के लिए लगातार कार्रवाई महोबा जिले में की जा रही है.

etv bharat
प्रशासन ने किए 37 ओवरलोड ट्रक सीज.

By

Published : Jan 18, 2020, 2:01 AM IST

महोबा:ओवरलोड वाहनों में लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस, खनन और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया है. इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को दर्जनों ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से ओवरलोडिंग कराने वाले वाहन स्वामियों में खलबली मची है.

प्रशासन ने किए 37 ओवरलोड ट्रक सीज.

कबरई और खन्ना थानाक्षेत्र में कार्रवाई
कबरई और खन्ना थानाक्षेत्र में प्रशासन की कार्रवाई जारी है. यहां प्रशासन को लगातार ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस, खनन और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान 37 ओवरलोड वाहनों को सीज कर बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के चलते अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

खन्ना थानाक्षेत्र और कबरई क्षेत्र से ओवरलोडिंग की शिकायतें आ रही थी तो आरटीओ और खनिज विभाग के सहयोग से 37 ट्रकों को पुलिस ने सीज कराया है.
मणिलाल पाटीदार, एसपी


ABOUT THE AUTHOR

...view details