उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महालक्ष्मी त्योहार पर मां के साथ नहाने गए 3 बच्चे नदी में डूबे, 2 की मौत - महोबा में नहाने गए 3 बच्चे डूब

महालक्ष्मी त्योहार पर महोबा जिले में नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूब गए. इसमें 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे झांसी रेफर कर दिया गया है.

महोबा जिले में नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूब गए.
महोबा जिले में नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूब गए.

By

Published : Sep 10, 2020, 5:38 PM IST

महोबा: जिले में महालक्ष्मी त्योहार को लेकर परिजनों के साथ नदी में नहाने गए तीन अलग-अलग स्थानों के मासूम दुर्घटना का शिकार हो गए, जिन्हें आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दो मासूमों को देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि एक मासूम की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है. दो मासूमों की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है.

बुन्देलखण्ड में महालक्ष्मी त्योहार का अलग ही महत्व है. महालक्ष्मी त्योहार में महोबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ महिलाएं आज भी बच्चों सहित नदी में स्नान करने जाती हैं. आज महालक्ष्मी त्योहार है. इसी के चलते नदी में नहाने गए श्रीनगर थाना क्षेत्र के कैमाहा गांव निवासी कुंवर बहादुर का 12 वर्षीय पुत्र अतुल और कबरई कस्बे की 11 वर्षीय कोमल और जिले के अजनर थाना क्षेत्र के केथौरा गांव के बबलू कुमार का पुत्र पंकज अपनी बुआ के साथ नदी में नहाने गया था. अचानक पैर फिसलने के कारण अतुल, कोमल और पंकज नदी में डूब गए. परिजनों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाल आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने अतुल (12) पुत्र कुंवर बहादुर निवासी कैमाहा श्रीनगर को मृत घोषित कर दिया. साथ ही कबरई कस्बा निवासी 11 वर्षीय कोमल को भी देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि 11 वर्षीय पंकज पुत्र बबलू की हालत चिंताजनक होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया. अतुल और कोमल के असामयिक निधन से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.

बबलू कुमार (परिजन) मासूम के परिजन ने बताया कि पंकज अपनी बुआ के साथ नदी में नहाने गया था, जहां नहाते समय अचानक नदी में डूब गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से झांसी रिफर कर दिया गया है.

नदी में डूबे 3 बच्चे अस्पताल लाए गए थे, जिसमें एक मृत अवस्था में लाया गया था, जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है.

डॉ गुलशेर अहमद, जिला अस्पताल, महोबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details