उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक को बचाने के दौरान पलटा ऑटो, 14 श्रद्धालु घायल

महोबा में बाइक को बचाने के दौरान ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 14 लोग घायल हो गए.

etv bharat
महोबा सड़क हादसा

By

Published : Sep 17, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 7:44 PM IST

महोबाःकबरई थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे स्थित अलीपुरा गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार ऑटो बाइक सवार को बचाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक ही परिवार की महिलाओं और बच्चों समेत 14 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एक नाबालिग किशोर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु हमीरपुर जिले के कम्हरिया गांव स्थित दरगाह जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अलीपुरा गांव के पास अचानक ऑटो के सामने एक बाइक आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित हो गया और ऑटो चालक अनिल सोनी इसके पहले कुछ समझ पाता कि ऑटो पलट गया. ऑटो के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मासूम बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया गया. सड़क हादसे की सूचना पर जिला अधिकारी मनोज कुमार भी मौके पर पहुंच गए घायलों का हालचाल जाना और उनके समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए.

डॉक्टर योगेंद्र ने बताया कि इस सड़क हादसे में ऑटो में सवार 14 लोग घायल हुए हैं, इनमें 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, 13 वर्ष के बिलाल की हालत नाजुक है. डॉक्टरों ने गंभीर घायल किशोर को इलाज के किये झांसी मेडिकल रेफर कर दिया है जबकि अन्य लोगों का इलाज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

डीएम मनोज कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं. कहा कि यातायात नियमों को सख्ती से लागू कराया जाए जितनी यात्री संख्या के लिए वाहन पास है उतने ही यात्री बैठे. इस पर दोनों ही विभाग सख्ती बरतें ताकि आए दिन हो रहे हादसों को रोका जा सके.

ये भी पढ़ेंःमिर्जापुर में डॉगी के जन्मदिन पर कटा केक, सैकड़ों लोगों को खिलाई दावत

Last Updated : Sep 17, 2022, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details