उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: मामूली विवाद में दो युवकों दोस्त को घोंपा चाकू, मौत - महराजगंज में युवकों ने की दोस्त की हत्या

यूपी के महराजगंज जिले में मामूली विवाद के दौरान दो युवकों ने दोस्त के पेट में चाकू घोंप दिया. इससे घायल युवक की अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

महराजगंज में युवकों ने की दोस्त की हत्या.
महराजगंज में युवकों ने की दोस्त की हत्या.

By

Published : Oct 3, 2020, 5:35 PM IST

महराजगंज:श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में दो युवकों ने मामूली कहासुनी पर दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलने पर परिजन आनन-फानन में युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महराजगंज में युवकों ने की दोस्त की हत्या.

जाने पूरा मामला
मामला श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया गांव का है. परिजनों के मुताबिक सीपीएन सिंह और मोनू सिंह दोनों दोस्त थे. गुरुवार को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. शुक्रवार को मोनू सिंह सीपीएन को घर से बुलाकर ले गया था. जानकारी के मुताबिक दोनों में फिर किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. इस दौरान मोनू ने श्यामपाल संग मिलकर सीपीएन के पेट में चाकू घोंप दिया.

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
इस दौरान सीपीएन गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलने पर परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. परिजन आनन-फानन में युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि परिजनों ने सीपीएन के दो दोस्तों मोनू सिंह और श्यामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details