महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति हाथ में कुल्हाड़ी लिए थाने पहुंचा और बताया कि हत्या करके आ रहा है. वहीं मृतक का शव इलाहाबास गांव में पड़ा मिला.
युवक की हत्या से गांव में फैली सनसनी. मृतक युवक एक विशेष समुदाय की लड़की को पिछले 5 साल पहले लेकर फरार हुआ था, जिसके विरोध में लड़की के भाई ने बुधवार को युवक की गला काटकर हत्या कर दी. हत्यारा आला कत्ल के साथ थाने पहुंच गया. विरोध स्वरूप गांव वालों ने आरोपी का घर फूंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते घटना टल गई.
दरअसल मृतक बृजेश गांव के ही अजहर की बहन को 5 साल पहले भगाकर मंदिर में शादी कर ली और उसके बाद गांव में ही रहने लगा था, लेकिन ये बात लड़की के भाई को नागवार गुजरी. बुधवार को इसी बात से गुस्साए अजहर ने बृजेश को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
ये भी पढ़ें: महाराजगंज: फर्जी वोटर आईडी कार्ड के साथ एक तिब्बती नागरिक गिरफ्तार
वहीं, दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसपी रोहित सिंह सजवान ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, सख्त कार्रवाई की जाएगी.