महराजगंज:जिले के धनेवा धनेई स्थित क्वारंटाइन सेंटर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित बढ़या बुजुर्ग गांव का युवक दो दिन पहले मुंबई से लौटा था. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसे गांव में ही क्वारंटाइन पर रखा गया था. शुक्रवार को युवक को एंबुलेंस से समेकित विद्यालय लाकर मेडिकल क्वारंटाइन कर दिया गया. महिला अस्पताल स्थित कलेक्शन सेंटर से युवक का नमूना लेने के बाद उसे समेकित विद्यालय पहुंचा दिया गया. जहां देर रात भोजन करने के बाद वह अचानक छत पर गया और दो मंजिल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी. घटना के बाद क्वारंटाइन सेंटर में अफरा-तफरी मच गई.
महराजगंज : क्वारंटाइन सेंटर की दूसरी मंजिल से कूदा युवक, हालत गंभीर - क्वारंटाइन सेंटर
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शनिवार को क्वारंटाइन सेंटर की दूसरी मजिल से युवक ने छलांग लगा दी. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
क्वारंटाइन सेंटर का कमरा
घटना की सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए के श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहीं, घटना के बाद क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.