उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: 500 रुपये के लिए युवक ने जिगरी दोस्त को मार डाला, मामला दर्ज - महराजगंज ताजा खबर

यूपी के महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर जंगल में मात्र पांच सौ रुपये के लिए एक दोस्त ने दोस्त की जान ले ली. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

etv bharat
500 रुपये के लिए किया जिगरी दोस्त का कत्ल.

By

Published : Feb 20, 2020, 1:48 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 3:05 AM IST

महराजगंज: जिले में मात्र पांच सौ रुपये के विवाद में एक दोस्त ने अपने दोस्त को मार डाला. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. घटना पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर जंगल टोला गोकुलपुर की है.

500 रुपये के लिए किया जिगरी दोस्त का कत्ल.
  • मामला जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर जंगल गोकुलपुर टोले का है.
  • जहां के रहने वाले रामलाल और सतीश दो दोस्त थे, इन दोनों में आपस मे खूब बनती थी.
  • रामलाल ने सतीश से 500 रुपये उधार लिया था, जिसे वो चुकता नहीं कर पाया.
  • सतीश की पत्नी ने रामलाल से उधार रुपये की मांग की तो रामलाल ने सतीश को पैसा लौटाने की बात कह दी.

आरोप है कि इसी बात से गुस्साये आरोपी सतीश ने मृतक रामलाल को लात-घुसों से पीटकर लहूलुहान कर दिया. अंदरूनी चोट के कारण रामलाल के नाक से खून निकलने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-महराजगंजः दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी सतीश के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 3:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details