उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंजः प्रेमी की प्रेमिका के घर संदिग्ध परिस्थिति में जलकर हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी - युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर मौत हो गई. युवक अपनी प्रेमिका के घर गया था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की के घर वालों ने उसे जलाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रेमी ने खुद को जलाया है.

प्रेमी की प्रेमिका के घर संदिग्ध परिस्थिति में जल कर हुई मौत.

By

Published : Sep 21, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 11:55 PM IST

महराजगंजः जिले के सदर कोतवाली में एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इस पर प्रेमिका के घर वालों ने उस पर पेट्रोल डाल कर जला दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक खुद पेट्रोल लेकर आया था और प्रेमिका के घर के सामने अपने आप को आग के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.

प्रेमी की प्रेमिका के घर संदिग्ध परिस्थिति में जल कर हुई मौत.

भाई ने लगाया लड़की के परिवार पर जलाने का आरोप
बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली थाने के महज सौ मीटर दूर एक व्यापारी के घर के सामने एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. उसको बुझाने के चक्कर में प्रेमिका के पिता का भी हाथ जल जाता है. आनन-फानन में प्रेमिका के पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं घटनास्थल पर ही प्रेमी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. इस पूरे प्रकरण में मृतक प्रेमी के भाई ने प्रेमीका के घर वालों पर पेट्रोल डालकर भाई को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. साथ ही थाने में प्रेमिका के परिवार के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई.

दोनों भाग कर रहते थे साथ
पुलिस के मुताबिक मृतक प्रेमी किशन आर्या प्रेमिका को पहले भगा ले गया था. इस मामले में प्रेमिका के पिता की तहरीर पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था और प्रेमी को जेल भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद भी प्रेमी, प्रेमिका को दोबारा लेकर फरार हो गया और साथ रहने लगे. कुछ दिन पूर्व गुस्साकर प्रेमिका वापस अपने पिता के घर आ गयी थी.

Last Updated : Sep 21, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details