महाराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र से शादी के एक महीने बाद नवविवाहिता के चार महीने की गर्भवती होने का मामला सामने आया है. युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने से अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ. इसकी शिकायत महिला के पति ने थाने में शिकायती पत्र देकर की है. पीड़ित युवक ने युवती पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
जिले के कोल्हुई थाना में एक युवक ने लिखित शिकायत पत्र दिया है. उसमें युवक ने अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि उसकी शादी को अभी करीब 1 महीना ही हुआ था. लेकिन, उसकी पत्नी चार महीने की गर्भवती है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर अचानक पेट में दर्द हुआ. तभी परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं, डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में महिला को प्रेग्नेंट बताया.
यह भी पढ़ें: मां का मंगलसूत्र बेचकर चालान भरने पहुंचा युवक, पीड़ा सुनकर एआरटीओ के छलके आंसू, खुद जमा कराई रकम
मामले में ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के एक महीने बाद उनकी बहू की तबीयत बिगड़ गई. उसके पेट में अचानक दर्द हुआ. तभी ससुरालियों ने बहू को दवा दी. लेकिन आराम नहीं मिला. उसके बाद ससुरालीजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला के गर्भवती होने की आशंका जताई. वहीं, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आने पर महिला चार महीने की प्रेग्नेंट है यह साबित हो गया.