उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में बोले मंत्री उपेन्द्र तिवारी, कहा- योगी, मोदी राज में तस्करी बर्दाश्त नहीं - minister in charge upendra tiwari

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों युवाओं को तस्करी का माध्यम बनाया जा रहा है. वहीं नई पीढ़ी को पैसों का लालच देकर तस्करी कराने की बात भी सामने आ रही है.

etv bharat
महराजगंज पहुंचे प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी.

By

Published : Feb 9, 2020, 2:56 PM IST

महराजगंज: जिले में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं को तस्करी का माध्यम बनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय पर जिला योजना की बैठक करने पहुंचे प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने इस बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि योगी और मोदी राज में ऐसा हो रहा है तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

महराजगंज पहुंचे प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी.

आपको बता दें कि जिले में भारत नेपाल सीमा के सटे गांवों के रास्ते कनाडियन मटर, कपड़े, इलाईची, छुहारा आदि का कारोबार बहुत तेजी से फल फूल रहा है. सीमा पर तस्करी करने के लिए तस्करों के गिरोह युवाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. दरअसल तस्कर गरीब युवाओं को पैसे का लालच देकर अवैध तरीके से सामानों का आयात-निर्यात कराते हैं.

युवाओं के बिगड़ते भविष्य को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रही तस्करी के बारे में जिला मुख्यालय पर जिला योजना की बैठक में आये प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही.

योगी और मोदी राज में ऐसा हो रहा है, तो यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूरे मामले को गंभीरता लिया जाएगा और इसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.
उपेंद्र तिवारी, प्रभारी मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details