महराजगंजः महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 29 जनवरी को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव में महिला का गला काटकर हत्या कर दी गई थी. महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के प्रेमी ने किया था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से कत्ल में इस्तेमाल गड़ासे को भी बरामद कर लिया गया है.
भतीजे ने ही चाची को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह - महाराजगंज में प्रेस प्रसंग में हत्या
महाराजगंज में महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या का आरोप महिला के प्रेमी और रिश्ते में भतीजे पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के दुबैलिया गांव में 29 जनवरी को सरसों के खेत मे गला काटकर फेंकी गई लाश पुलिस को मिली थी. शव का शिनाख्त उसी गांव की रहने वाली शशिकला के रूप में हुई.
जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, तो पता चला कि मृतका का प्रेम सम्बन्ध रिश्ते में भतीजा और 10 साल छोटे सोनू के साथ काफी दिनों से चल रहा था. लेकिन पति को जब इस बात का शक हुआ, तो उसने मृतक शशिकला को बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. एक दिन प्रेमी सोनू ने प्रेमिका और रिश्ते में चाची शशिकला को मिलने के लिए बुलाया. लेकिन उसने पति की नाराजगी का हवाला देकर मिलने से इनकार कर दिया. इसी बात से आक्रोशित आरोपी सोनू ने शशिकला को स्वर्ण आभूषण देने के बहाने बुलाकर गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी.