महाराजगंज : जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना फरेंदा थाना क्षेत्र के महुआ महुअई की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वीडियोग्राफी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
शादी में हर्ष फायरिंग से महिला गंभीर रूप से घायल
आपको बता दें कि जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के महुअवा महुअई के टोला ओरीपुर निवासी बालकिशुन पासवान के घर शादी थी. घर के बाहर रास्ते में चल रहे डीजे पर लड़कियां थिरक रहीं थीं. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में गांव के पुरुष और महिलाओं की भीड़ लगी हुई थी. इसी बीच किसी ने हर्ष फायरिंग कर दिया, जिससे अंजनी नाम की एक महिला के पैर में गोली लग गई. गोली चलने के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई.