उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद ने ले ली महिला की जान

महराजगंज में बच्चों के खेल-खेल में हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसमें एक महिला को गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई.

बच्चों के विवाद ने ले ली महिला की जान.
बच्चों के विवाद ने ले ली महिला की जान.

By

Published : Nov 30, 2020, 7:39 PM IST

महराजगंज:उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में चोट लगने से महिला की मौत हो गई. खेल-खेल में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद हुई मारपीट में महिला को चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के पकड़ी चौबे गांव में सोमवार दोपहर खेल-खेल में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर परिवार के बड़े सदस्य आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. पकड़ी चौबे गांव के मुकुद्दीन और अमरजीत शर्मा परिवार के छोटे बच्चे आपस में खेल रहे थे. खेल-खेल में दोनों परिवारों के बच्चों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद के दौरान पहुंचीं 50 वर्षीय शैरुननिशा पत्नी मुकुद्दीन बच्चों का झगड़ा छुड़ाने लगी. इतने में ही अमरजीत के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. कहा-सुनी के बाद दोनों पक्ष में जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान शैरुननिशा के सिर में गहरी चोट लग गई और वह घटनास्थल पर नीचे गिर पड़ीं.

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शैरुननिशा को इलाज के लिए सिसवा पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अमरजीत यादव, प्रभारी निरीक्षक, कोठीभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details