महराजगंज: जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर धर्म परिवर्तन कर लिया. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
बता दें कि तीन वर्ष पूर्व महिला के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद वह मजदूरी कर अपने दोनों बच्चों का भरण पोषण करती थी. एक साल पहले महिला एक मुस्लिम व्यक्ति के बहकावे में आकर अपना हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था और उसके साथ निकाह भी कर लिया था.
बच्चों के धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव
महिला का आरोप है कि कुछ दिनों बाद उसका पति उसके बच्चों का खतना कराने के लिए दबाव बनाने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसका पति उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. पति की इन हरकतों से तंग आकर पीड़ित महिला ने न्याय के लिए पुलिस चौकी और थाने का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी पीड़ित महिला तीन दिन पहले हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय के कार्यालय पहुंची. पीड़िता की बात सुनने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने महिला के साथ हुए अत्याचार को लेकर एसडीएम, सीओ और थानाध्यक्ष को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं पीड़ित महिला के अनुरोध पर हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने बनैलिया माता के मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के साथ महिला का धर्म परिवर्तन कराया.
इसे भी पढ़ें:-3 दलित बहनों के साथ गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि तीन वर्ष पूर्व उसके पति की एक सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद वह गांव के ही एक मुस्लिम व्यक्ति के संपर्क में आई, जिसके साथ वह दो साल से रह रही थी. महिला का आरोप है कि उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया और उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. इस मामले में महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 376, 323, 504, 506, 406, आईपीसी वह 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.