उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराजगंज नहर के किनारे मिला महिला का शव - नहर के किनारे मिला महिला का शव

महाराजगंज में नहर के किनारे महिला का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई.

महाराजगंज नहर के किनारे मिला महिला का शव
महाराजगंज नहर के किनारे मिला महिला का शव

By

Published : Sep 2, 2022, 7:22 PM IST

महाराजगंज:जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव से सटी नहर के किनारे महिला का शव मिला है. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई.

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग महिला का शव खेत मे फेंककर भाग रहे थे. तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई. ग्रामीणों ने शव फेंककर भाग रहे 2 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े गए दो लोगों के अन्य साथी भाग गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की देर रात को गांव के कुछ लोग लक्ष्मीपुर कैथवलिया गांव से सटे चौराहे पर गणेश प्रतिमा का पूजा-पाठ कर रहे थे. तभी ग्रामीणों ने 2 संदिग्ध लोगों को पकड़ा, जब उनसे पूछताछ की गई तो सच्चाई का पता चला.

पकड़े गए संदिग्ध लोगों ने बताया कि वह नहर के पास एक महिला का शव फेंकने आए थे. इस मामले में सीओ कोमल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- मौत का LIVE VIDEO, डांस करते-करते अचानक थम गईं युवक की सांसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details