महराजगंज: जिल में दबंगों की छेड़खानी से आहत एक युवती ने अपनी हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती 17 अगस्त 2020 को घर से बाहर गई थी. मौके का फायदा उठाकर उसके गांव के ही कुछ दबंगों ने गन्ने के खेत में ले जाकर छेड़खानी और रेप का प्रयास किया, मुंह न खोलने की धमकी भी दी. इस मामले में पीड़ित युवती के शिकायत पर कोठीभार पुलिस आरोपी टीपू, शिवशरण, नौरंग, राजमोहन, सहित पांच लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. वहीं अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं.
महराजगंज: छेड़खानी से तंग आकर युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास - कोठीभार थाना
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी युवती को और परेशान करना शुरू कर दिए. जबरन शादी का भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है. जिसका विरोध करने पर युवती के परिजनों को आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं गुरुवार को घर से बाहर गई युवती के साथ फिर से आरोपियों ने छेड़छाड़ किया. जिससे परेशान होकर घर आयी युवती ने आत्महत्या करने के लिए अपनी हाथ का नस काट लिया.
कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत यादव ने बताया कि आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे जेल भेजा जा चुका है. मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.