उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: बारिश और तेज हवाओं से गिरी गेहूं की फसल, किसानों ने की मुआवजे की मांग

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बीती रात हुई बारिश व तेज हवाओं के कारण किसानों की खड़ी गेहूं की फसल गिरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसे लेकर के किसान काफी परेशान हैं. किसानों ने सरकार से जीविका पार्जन हेतु मुआवजे की मांग की है.

etv bharat
बारिश से गिरी गेहूं की फसल.

By

Published : Mar 23, 2020, 7:41 PM IST

महराजगंज: जिले में बीती रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. बे-मौसम बरसात होने से किसानों की गेहूं की फसल गिर गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. खेतों में पानी लगने से आलू और सरसों की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.

जानकारी देते किसान.

अधिकांश किसानों का गेहूं की फसल पक कर तैयार होने की कगार पर थी. अचानक बारिश हुई बारिश से उनकी फसलें बुरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. किसानों के अनुसार गेहूं के बाली में दाने काले होने की संभावना बढ़ गई है. बे-मौसम बरसात से उत्पादन भी कम होगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी के 15 जिले 25 मार्च तक लॉक डाउन, शासन ने जारी किए जरूरी निर्देश

किसानों ने मांग की है कि इस स्थिति में जीविकोपार्जन के लिए उनको मुआवजा दिया जाना चाहिए. बता दें कि महाराजगंज जिले में 3 लाख 86 हजार चार सौ किसान हैं, जो अपनी जीविका चलाने के लिए खेती-बाड़ी का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details