महराजगंज: जिले में बीती रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. बे-मौसम बरसात होने से किसानों की गेहूं की फसल गिर गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. खेतों में पानी लगने से आलू और सरसों की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.
अधिकांश किसानों का गेहूं की फसल पक कर तैयार होने की कगार पर थी. अचानक बारिश हुई बारिश से उनकी फसलें बुरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. किसानों के अनुसार गेहूं के बाली में दाने काले होने की संभावना बढ़ गई है. बे-मौसम बरसात से उत्पादन भी कम होगा.