महराजगंज:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा राजा गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. ग्रामीणों को सूचना मिली कि गांव के पुराने तालाब के पट्टे की अवधि समाप्त हो गई है. फिर क्या था बरवा राजा गांव में मछली निकालने के लिए पूरा गांव तालाब में उमड़ पड़ा. बच्चे, बूढ़े और महिलाएं गांव के तालाब में उतर कर मछली पकड़ने लगे.
महराजगंज में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन, तालाब में मछली पकड़ने की लगी होड़ - महराजगंज में लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन
महराजगंज में सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान पूरे गांव के लोग तालाब में मछलियां पकड़ रहे थे. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.
गांव में जब सूचना मिली कि तालाब में मछली निकालने की छूट हो गई है तो कोई मच्छरदानी लेकर, कोई बाल्टी लेकर तो कोई डंडे ही लेकर तालाब में उतर गया. ग्रामीण भूल गए कि कोरोना के संक्रमण का खतरा ऐसा करने से बढ़ सकता है. इनको याद रहा तो बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के मछली पकड़ना.
इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही डायल 112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद भीड़ को हटाया गया. कुछ ग्रमीणों की साइकिल जमा कर ली गई. वहीं पुलिस ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है, लेकिन आज जिस तरह की तस्वीर सामने आई है अगर किसी को भी कोरोना संक्रमण रहता तो ये जनपद के लिए अच्छा नहीं होता.