महाराजगंज: जिले की फरेंदा विधानसभा के कोल्हुई ग्राम सभा के फूलपुर गांव की सड़कें बीते कई सालों से जर्जर हैं. इससे नाराज ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैनर लगाकर किसी भी जनप्रतिनिधि को विधानसभा चुनाव में वोट न देने का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायतों के बावजूद कोई काम नहीं हुआ. इसके चलते गांव वालों ने बैठक कर चुनाव में वोट न देने का मन बनाया है. ग्रामीणों के मुताबिक वो अपने गांव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को प्रचार-प्रसार भी करने नहीं देंगे.
गौरतलब है कि गांव की जर्जर सड़कों को लेकर फूलपुर गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर मतदान बहिष्कार का ऐलान कर किया है. मतदान न करने को लेकर ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक पोस्टर भी लगाया है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पूरे गांव में रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव का संपर्क मार्ग लंबे समय से जर्जर है. इसकी शिकायत कई बार नेताओं और प्रशासन से की गई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैनर लगाकर मतदान न करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर सड़क से आए दिन दुर्घटना होती रहती है और स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: सहारनपुर के लोगों ने किया इलेक्शन का बहिष्कार...