उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया - mahrajganj news

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक नशेबाज अधेड़ ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. नाबालिग के चीखने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटा और चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में धुमाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

महराजगंज में नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास
महराजगंज में नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Sep 23, 2021, 2:51 PM IST

महराजगंजः उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि खेत में शौच के लिए गई नाबालिग के साथ अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को बंधक बनाकर जमकर पीटा. ग्रामीणों ने चप्पलों का माला पहनाकर पूरे गांव घुमाया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, जिले के घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में शौच के लिए गई नाबालिग के साथ नशे में धुत एक अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद आरोपी को विद्युत पोल में बांध दिया फिर चप्पलों का माला पहना कर पूरे गांव में भी घुमा दिया.

महराजगंज में नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिली थी. ग्रामीणों ने अरोपी को पकड़कर पिटाई की है. आरोपी देवेंद्र यादव नशेड़ी है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details