उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: एकतरफा प्यार युवक को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने जमकर पीटा - थानाध्यक्ष धनवीर सिंह

यूपी के महराजगंज में एकतरफा प्यार में पागल युवक को जबरदस्ती प्यार का इजहार करना भारी पड़ गया. युवक से परेशान होकर युवती ने उसे रात को मिलने के बहाने अपने गांव बुलाया और शोर मचा दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 9, 2020, 3:49 AM IST

महराजगंज: जिले में एकतरफा प्यार में पागल युवक को जबरदस्ती प्यार का इजहार करना भारी पड़ गया. युवक से परेशान होकर युवती ने उसे रात को मिलने के बहाने अपने गांव बुलाया और शोर मचा दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया.

कोतवाली थाना क्षेत्र का एक युवक एक युवती से एकतरफा प्यार करने लगा. वह युवती के मोबाइल पर बार-बार फोन कर जबरदस्ती प्यार का इजहार करने लगा. युवती ने उसे मोबाइल पर बहुत समझाया कि वह फोन न करे, लेकिन युवक नहीं माना. इसके बाद परेशान होकर युवती ने अपनी एक सहेली के साथ मिलकर चाल चली. बीते शुक्रवार को भी युवक ने युवती के मोबाइल पर फोन कर अपने प्यार का इजहार किया.

इसे भी पढ़ें:-विमान हादसे के बाद जिंदा थे को-पायलट अखिलेश कुमार : रेस्क्यू वॉलंटियर

युवती ने युवक के प्यार को स्वीकार कर लिया और उसी रात में मिलने के बहाने अपने गांव बुला लिया. आरोपी युवक अपने एक दोस्त के साथ युवती से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया. उधर अपनी सहेली के साथ युवती भी आरोपी युवक से मिलने के लिए पहुंच गई. युवती की सहेली ने मौका देखते ही युवक की बाइक की चाबी अपने हाथ में ले ली. फिर दोनों ने युवक को पकड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर ग्रामीणों के साथ युवती के परिजन भी पहुंच गए. इसके बाद दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली है. पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details